प्रयागराज: UP के प्रयागराज के नैनी जेल (Naini Jail) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां अतीक अहमद का बेटा अली अहमद (Ali Ahmed) जेल में बंद है।
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि अली को जिस उच्च सुरक्षा वाले बैरक में रखा गया है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CCTV नेटवर्क स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा बैरकों के बाहर बॉडी वेयर कैमरों (Body Wear Cameras) से लैस सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
अली का नाम पहली बार 2021 में करेली पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली और एक प्रॉपर्टी डीलर (Recovery And Property Dealer) को धमकाने के आरोप में दर्ज किया गया था। वह पिछले जुलाई में प्रयागराज की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने तक फरार रहा।
दो अन्य बेटे नाबालिग हैं और उनसे पूछताछ
हालांकि, पिछले तीन दिनों में अली से जेल परिसर में किसी की मुलाकात नहीं हुई है। जेल सूत्रों ने कहा कि अली अपने बैरकों (Barracks) में शांत रहता है और जेल कर्मचारियों के साथ मुश्किल से ही बातचीत करता है।
गौरतलब है कि अतीक का तीसरा बेटा असद, जो उमेश पाल की प्रयागराज हत्या (Prayagraj Murder) में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में CCTV में कैद हुआ था, उस पर 2.50 लाख रुपये का इनाम है। अतीक के दो अन्य बेटे नाबालिग हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
दिनेश कुमार सिंह ने कहा…
वहीं, पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने अली अहमद की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। तब कोर्ट ने अली अहमद को माफिया डॉन बताते हुए कहा था कि वह जेल से बाहर आता है तो वह गवाह और समाज के लिए खतरा होगा।
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने कहा था, “माफिया डॉन अतीक अहमद (Mafia Don Atiq Ahmed) और उसके परिवार ने अपराध की कमाई से कई सौ करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है। अली अहमद खुद एक माफिया डॉन है, क्योंकि उमेश पाल की हत्या में उसकी भूमिका सामने आई है।”