हुबली/नई दिल्ली: कर्नाटक के हुबली में गुरुवार को एक युवक SPG का सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नजदीक पहुंच गया और उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत वहां से हटा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (26th National Youth Festival) के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुबली में थे।
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर भीड़ का अभिवादन कर रहे थे।
फूल बरसा कर हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत
वहीं सड़क के दोनों ओर खड़े लोग गर्मजोशी से फूल बरसा कर प्रधानमंत्री (Prime minister) का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान ‘मोदी, मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये जा रहे थे।
इस बीच अचानक एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के काफिले के पास पहुंच गया और उन्हें फूलों की माला पहनाने की कोशिश की।
हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत वहां से हटा लिया। वहीं पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह सुरक्षा उल्लंघन (Security Breach) नहीं था।