झारखंड

महिला विश्व कप में कप्तान अष्टम उरांव का चयन झारखंड के लिए गर्व की बात: आशा लकड़ा

रांची: मेयर आशा लकड़ा (Asha Lakra) ने कहा कि फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप (FIFA U-17 Women’s World Cup) की भारतीय टीम की कप्तान के रूप में अष्टम उरांव (Captain Ashtam Oraon) का चयन होना झारखंड के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के गौराटोली की इस बेटी ने न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि यह साबित कर दिया है कि झारखंड जैसे पिछड़े प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है।

बेटियां किसी से कम नहीं, बल्कि दो कदम आगे हैं

गांव की पगडंडियों पर प्रैक्टिस कर विश्व स्तरीय खेल (World Class Sport) के चयनित होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। झारखंड की बेटियों को अष्टम से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

बेटियां किसी से कम नहीं, बल्कि दो कदम आगे हैं। आज के युग में सिर्फ पढ़ाई के क्षेत्र तक ही प्रतिभा सीमित (Talent Limited) नहीं है। खेल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाकर बेटियां आगे बढ़ सकती हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker