आदिवासी रक्षा मंच का 30 को सेमिनार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: आदिवासी रक्षा मंच कुरमी को ST में शामिल करने की मांग को लेकर 30 अक्टूबर को सेमिनार का आयोजन करेगा।

मंच के नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा कि भाजपा (BJP) और केंद्र सरकार (Central Goverment) कुरमी-कुड़मी समुदाय के आंदोलन को मदद कर रही है।

वोट बैंक का (Vote Bank) खेल और लोभ में झामुमो, TMC, बीजद भी इसमें शामिल हैं।

संगठन को संचालित करने के लिए आदिवासी संगठनों (Tribal Organizations), सरना समिति और आदिवासी एक्टिविस्टों का (Tribal Activists) सहयोग लेने पर निर्णय लिया गया है।

इसके लिए सलाहकार मंडली बनाने का भी निर्णय लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article