कटिहार: जिले में 70 वर्षीय जदयू के वरिष्ठ नेता कैलाश महतो (Kailash Mahto) को घर के बाहर बाइक सवार अपराधियों ने पेट और सर में कई गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। सूत्रों के अनुसार घटना का कारण जमीन को लेकर आपसी दुश्मनी है।
जदयू नेता के सीने पर कई गोलियां दागीं
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व मृतक नेता ने प्रशासन से सुरक्षा (Security) की गुहार लगाई थी। मृतक कैलाश महतो बरारी थानाक्षेत्र के पूर्वी बाड़ीनगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 गांधीग्राम के निवासी थे। घटना कृषिफार्म घर के समीप की है।
अपराधियों ने जदयू नेता के सीने पर कई गोलियां दागीं, गोली लगने के बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बरारी पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी (Raid) शुरू कर दी।