नई दिल्ली: वैश्विक बाजार (Global Market) में तेजी के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) के दोनों सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 64 हजार की ओर बढ़ रहा है, जबकि निफ्टी ने 19 हजार की दहलीज पर दस्तक दे दी है।
कारोबार (Turnover) की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 287.87 अंक यानी 0.46 फीसदी की उछाल के साथ 63,387.52 पर ट्रेंड कर रहा है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 77.50 अंक यानी 0.41 फीसदी बढ़त के साथ 18,835.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
अभी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technology) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में तेजी जारी है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले इतिहास रचते हुए सेंसेक्स 63 हजार के पार पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 417.81 यानी 0.67 फीसदी उछलकर 63,099.65 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह NSEका निफ्टी 140.30 अंक यानी 0.75 फीसदी बढ़कर 18,758.35 के स्तर पर बंद हुआ था।