हजारीबाग के स्वाधार गृह से सात नाबालिग लड़कियां फरार

0
26
Hazaribagh Swadhar Greh
Advertisement

हजारीबाग: जिले के स्वाधार गृह (Hazaribagh Swadhar Greh ) से सात नाबालिग लड़कियां फरार (Girls Absconded) हो गयी हैं। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है। सूचना मिलने के बाद स्वाधार गृह की अधीक्षक पूनम साहू ने मंगलवार को थाने में आवेदन दिया है।

इसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है। समर्पण संस्था (Dedication organization) द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। स्वाधार गृह में पीड़ित, प्रताड़ित, निराश्रित महिलाएं और नाबालिगों को रखा जाता है।

फरार नाबालिगों की तलाश की जा रही है

शिकायत मिलने के बाद पुलिस फरार नाबालिग लड़कियों की तलाश कर रही है। हालांकि अब तक फरार नाबालिग लड़कियां नहीं मिली हैं। हजारीबाग (Hazaribagh) के कल्लू चौक स्थित स्वाधार गृह में 25 महिलाएं व नाबालिग लड़कियों को रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि स्वाधार गृह में पीड़ित, प्रताड़ित, निराश्रित महिलाएं और नाबालिगों को रखा जाता है। स्वाधार गृह की अधीक्षक पूनम साहू ने कहा कि फरार नाबालिगों की तलाश की जा रही है।