राज्यपाल से मुख्य सचिव, JPSC अध्यक्ष सहित कई कुलपतियों ने की मुलाकात

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) से सोमवार को राजभवन में मुख्य सचिव, JPSC अध्यक्ष सहित कई कुलपतियों ने मुलाकात की।

सबसे पहले राज्यपाल से राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा ने राज भवन में मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनायें दी।

राज्यपाल रमेश बैस से मुख्य सचिव, JPSC अध्यक्ष सहित कई कुलपतियों ने की मुलाकात - Several Vice Chancellors including Chief Secretary, JPSC President met Governor Ramesh Bais

राज्यपाल ने भी सभी को नव वर्ष की बधाई दी

इसके अलावा राज्यपाल से रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के कुलपति डॉ० अजीत कुमार सिन्हा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओएन सिंह, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० तपन कुमार शांडिल्य और हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति Dr MN Dev ने राज भवन में मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी सभी को नव वर्ष की बधाई दी।

Share This Article