झारखंड में यहां Sex Racket मामले में बेनकाब होंगे शहर के कई लोग

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर : शहर के कदमा इलाके के जय प्रभा कंपलेक्स (Jai Prabha Complex) में देह व्यापार (Sex Racket) मामले में पांच लोगों के पकड़े जाने के बाद पुलिस को इस गिरोह के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं।

इसके आधार पर पांच लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है और उनसे पूछताछ की भी तैयारी की जा रही है।

बता दें कि उनका नाम पकड़ी गयी महिलाओं के व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) से मिला था।

झारखंड में यहां देह व्यापार मामले में बेनकाब होंगे शहर के कई लोग

पिछले दिनों फ्लैट में छापेमारी कर देह व्यापार का पर्दाफाश किया गया था। यहां के एक फ्लैट से चार महिलाओं और एक पुरुष को मौके से गिरफ्तार किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनमें पास से कई आपतिजनक सामानो को भी जब्त किया गया था। थाना प्रभारी के बयान पर केस भी दर्ज किया जा रहा है।

कॉल रिकार्ड के आधार पर कार्रवाई शुरू

पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि ग्राहकों से संपर्क के लिए उनके द्वारा मोबाइल के व्हाटसएप नंबर से संपर्क किया जाता था। संपर्क करने के बाद उन्हें गेस्ट (Guest) कहकर अपने घर पर बुलाया जाता था।

उनके पास से पुलिस ने तीन फोन भी जब्त किया है। इसमें ग्राहकों के नंबर कोड वर्ड (Code Word) में लिखे हुए है।

सभी नंबर पुलिस ने कॉल रिकार्ड (Call record) के आधार पर निकाला और उसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

झारखंड में यहां देह व्यापार मामले में बेनकाब होंगे शहर के कई लोग

Share This Article