गढ़वा: थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला को प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण (Physical Torture) करने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़िता द्वारा भवनाथपुर (Bhavnathpur) थाने में लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तर कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वहीं प्रेमिका को मेडिकल जांच (Medical Test) के लिए गढ़वा (Gadwa) भेजा गया है। प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक लड़की जिसकी इसी वर्ष उत्तर प्रदेश (UP) में सादी हुई थी ससुराल से वापस आने के कुछ दिन बाद ही उससे रमना थाना क्षेत्र के बुलका गांव निवासी दिवाकर भुइयां से प्रेम हो गया।
दिवाकर ने महिला के साथ शादी करने से इनकार कर दिया
दिवाकर ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
जब महिला का पति धर्मेंद्र भुइयां (Dharmendra Bhuyan) विदाई कराने पहुंचा तो महिला उसके साथ जाने से इनकार करते हुए अपने प्रेमी के-साथ शादी करने के लिए अड़ गई।
परंतु मंगलवार को काफी मानमनोव्वल के बाद दिवाकर ने महिला के साथ शादी करने से इनकार कर दिया।
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने प्रेमी दिवाकर भुइयां को बुधवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया। महिला को Medical व 64 का बयान के लिए भेजा गया है।