पाकुड़ में नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण, गर्भवती हुई तो कराया गर्भपात, गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से यौन शोषण (Sexual Exploitation) के मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक नाबालिग लड़की के साथ करीब पांच महीने तक यौन शोषण किया और जब युवती गर्भवती हो गयी तो गर्भपात कराकर उसे अपने घर से भगा दिया।

गर्भपात करा, घर से भगा दिया

जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके गांव के ही लखन हांसदा नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर उसे अपनी पत्नी के रूप में पांच महीने तक अपने घर में रखा और उसके साथ यौन शोषण किया।

जब नाबालिग गर्भवती हो गयी तो आरोपी ने उसका गर्भपात (Abortion) करा दिया और फिर घर से उसे भगा दिया, जिसके बाद नाबालिग पीड़िता अपने परिजनों के साथ लिट्टीपाड़ा थाना पहुंची और लखन के खिलाफ बयान दर्ज कराया।

पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं व पोक्सो एक्ट (POCSO ACT) के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी लखन हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article