मुंबई: शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ फिल्म इंडस्ट्री (Direction South Film Industry) के मशहूर डायरेक्टर एटली करेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख की इस Film में उनके अपोजिट फीमेल लीड साउथ एक्ट्रेस नयनतारा होंगी। वहीं Film में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (South Superstar Vijay Sethupathi) भी नजर आएंगे।
हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक Latest Update सामने आ रही है।
शाहरुख खान यहां लगभग एक महीने तक रहकर Film की शूटिंग पूरी करेंगे
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान जल्द ही इस Film की Shooting के लिए चेन्नई रवाना होंगे, जहां वह जल्द ही नयनतारा और फिल्म के अन्य मेंबर्स के साथ Shooting शुरू करेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान यहां लगभग एक महीने तक रहकर Film की शूटिंग पूरी करेंगे।
‘जवान’ एक्शन से भरपूर एक मनोरंजक Film होगी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं। यह फिल्म 2 जून,2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।