मनोरंजन

शाहरुख की ‎‎फिल्म पठान ने दो दिन में कमाए 125 करोड़

मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) का Box Office पर दूसरे दिन भी धमाल जारी रहा।

पठान (Pathan) ने भारत में पहले ‎दिन 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं ओवरसीज कलेक्शन (Overseas Collection) की बात करें तो शाहरुख की फिल्म ने 106 करोड़ रुपए कमाए हैं।

शाहरुख की ‎‎फिल्म पठान ने दो दिन में कमाए 125 करोड़- Shahrukh's film Pathan earned 125 crores in two days

रिपब्लिक डे में पठान ने 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया

रिपब्लिक डे (Republic Day) वाले दिन ‘Pathan’ ने भारत में लगभग 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से ‘पठान’ ने दो दिन में 125 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

वहीं फिल्म (Film) के तमिल और तेलुगु वर्जन (Telugu Version) ने दूसरे दिन 4.50 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक कारोबार किया।

बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) के मुताबिक पठान के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

शाहरुख की ‎‎फिल्म पठान ने दो दिन में कमाए 125 करोड़- Shahrukh's film Pathan earned 125 crores in two days

दूसरे दिन इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म

दूसरे दिन इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पठान पहली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं केरल से भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है।

फिल्म ने वहां से 1.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तेलंगाना (Telangana) और आंध्र प्रदेश में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है।

Bollywood हंगामा की रिपोर्ट के सिर्फ नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन- PVR आइनॉक्स और सिनेपॉलिस ने ही 31.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन दिया।

शाहरुख की ‎‎फिल्म पठान ने दो दिन में कमाए 125 करोड़- Shahrukh's film Pathan earned 125 crores in two days

पठान रिलीज को लेकर कई हिन्दू संगठनों ने किया विरोध

बाकी सिनेमाघरों से Pathan ने इससे ज्यादा कलेक्शन किया। रिलीज होने से पहले पठान के पहले सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ को लेकर काफी विवादों (Disputes) में घिर गई थी।

पठान रिलीज होने के बाद कई सिनेमाघरों के बाहर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया लेकिन कोई भी पठान के तूफान नहीं रोक पाया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker