पलामू : पलामू (Palamu) के पड़वा थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में बेटे और बहू ने मिलकर बाप की ही हत्या (Father Murder) कर डाली। इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान है।
बताया जा रहा है कि बेटे और बहू (Son And Daughter In Law) ने मिलकर पिता की हत्या रड से पीट-पीटकर कर डाली। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार मझिआंव गांव में धनुकी नाम का व्यक्ति पूजा पाठ का काम किया करता था। कुछ दिन से धनुकी का अपने बेटे बलराम के साथ विवाद चल रहा था।
इसी विवाद के बीच बलराम के एक बेटे ने फांसी लगा कर आत्माहत्या (Suicide) भी कर ली थी। बलराम को शक था कि उसके पिता ओझा गुणी के संपर्क में है।
धनुकी पूजा पाठ के काम से कहीं जा रहा था, इसी दौरान बेटे और बहू ने मिलकर उसपर लोहे के रड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने धनुकी को इलाज के लिए MMCH पलामू में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बहु-बेटा दोनों फरार
वही इस पूरे मामले को लेकर पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अंधविश्वास को लेकर बेटे और बहू ने इस घटना को अंजाम दिया गया है।
मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है, वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद बेटा और बहू दोनों फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों की तलाश कर रही है।