पाकुड़ : जब कोई शिक्षक ही अपनी नाबालिग छात्रा (Minor Girl Student) से छेड़खानी करने लगे तो इससे शर्मनाक समाज के लिए और क्या बात हो सकती है।
ऐसा ही एक मामला पाकुड़ में महेशपुर थाना (Maheshpur police station) क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय (Primary School) से आया है।
इस विद्यालय के शिक्षक हरिहर साह पर शुक्रवार को 11 साल की कक्षा चार की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप है।
बात की जानकारी होते ही छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर शिक्षक को जमकर पीटा।
जानकारी मिलते ही ASI लल्लूराम ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की और शिक्षक को कब्जे में ले लिया।
पुलिस आरोपी को हिरासत (Custody) में लेकर पूछताछ कर रही है।
बच्ची ने घर आकर बताई बात
पीड़िता की मां ने बताया कि शिक्षक उनकी बेटी के साथ आए दिन गलत हरकत करता रहता था। बुधवार को भी उसकी बेटी के साथ शिक्षक ने गलत हरकत की थी।
शुक्रवार को पुन: छात्रा से गलत हरकत की तो इस पर छात्रा रोने लगी। MDM के समय छात्रा रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई।
मां ने विद्यालय पहुंच शिक्षक से घटना के बारे में पूछताछ की, परंतु शिक्षक ने गोल-मटोज जवाब दिया।
इससे शिक्षक पर संदेह होने लगा। इसके बाद लोगों ने शिक्षक की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
शिक्षक ने स्वीकार किया कि गलती हो गई
छात्रा की मां ने विद्यालय प्रबंधन समिति (School Management Committee) के अध्यक्ष राम हांसदा से शिकायत की।
राम हांसदा ने ग्राम प्रधान जोसेफ टुडू के साथ विद्यालय पहुंचकर शिक्षक से पूछताछ की। शिक्षक ने अध्यक्ष व ग्राम प्रधान से कहा कि उससे गलती हो गई। अब दोबारा ऐसा नहीं होगा।