शरद पवार को बेचैनी महसूस के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: Nationalist Congress Party (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के अध्यक्ष शरद पवार को बेचैनी महसूस होने पर सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

NCP के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने एक बयान में कहा कि राज्यसभा सदस्य पवार (81) अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगे और बाद में 3 नवंबर से शुरू होने वाली पार्टी की बैठक में शामिल होंगे।

होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे

गर्जे ने कहा कि पवार ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें उनके चिकित्सक की सलाह पर  Breach Candy Hospital (ब्रीच कैंडी अस्पताल) में भर्ती कराया गया। गर्जे ने कहा, ‘‘वह तीन दिन तक अस्पताल में रहेंगे और दो नवंबर को उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है। वह पार्टी की तीन नवंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे।’’

मुंह के अल्सर का उपचार भी कराया था

NCP  पदाधिकारी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में भीड़-भाड़ न करने की अपील की। पवार की पिछले साल अप्रैल में निजी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी हुई थी। उन्होंने मुंह के अल्सर का उपचार भी कराया था।

TAGGED:
Share This Article