रांची: झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके शिबू सोरेन (Shibu Soren) की भी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं।
उन पर चल रहे लोकपाल मामले में दिल्ली (Delhi) के उच्च न्यायालय (High Court) में सुनवाई हुई। हालांकि इस दौरान उनके अधिवक्ता ने कोर्ट (Court) ने अगली तिथि देने की गुहार लगाई तो न्यायालय ने इसी स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई आठ फरवरी को तय कर दी।
हालांकि उच्च न्यायालय (High Court) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पिता शिबू सोरेन के अधिवक्ता को रिजॉइंडर (Rejoinder) दाखिल करने का आदेश दिया है।
आय से अधिक संपत्ति
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के न्यायाधीश जस्टिस प्रतिभा सिंह की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने डीए मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।
शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर CBI को प्रारंभिक जांच की कार्रवाई और आदेश को चुनौती दी है। बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सांसद निशिकांत दुबे ने शिकायत की थी।