BSNL यूजर्स को झटका! महंगे हुए तीन सस्ते Prepaid Plans, जानिए डिटेल्स

Central Desk
2 Min Read

BSNL Prepaid Plans : BSNL ने हुए तीन Prepaid Plans को महंगा कर यूजर्स को झटका दिया है। BSNL अपने सस्ते प्लान्स के लिए जाना जाता था। लेकिन, इस बार इसने इन तीन सस्ते प्लान्स को ही महंगा कर दिया है।

आइए जानते हैं पूरी Details

99 रुपये प्लान

पहले BSNL 99 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 22 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल का बेनिफिट दिया जाता था। अब इस प्लान की वैलिडिटी को 18 दिन का कर दिया गया है। हालांकि, अनलिमिटेड कॉल बेनिफिट अभी भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें दूसरे बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।

Shock to BSNL users! Three cheap prepaid plans became expensive, know details

118 रुपये वाला प्लान

BSNL का 118 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेली 0.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता था। इसमें SMS बेनिफिट नहीं दिया जाता था. इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की थी. इसमें फ्री PRBT सर्विस भी दी जाती थी। अब कंपनी ने इस प्लान को रिलॉन्च किया है। हालांकि, बेनिफिट्स सभी ऊपर जैसे ही हैं लेकिन, इसकी वैलिडिटी कम करके 20 दिन की कर दी गई है।

Shock to BSNL users! Three cheap prepaid plans became expensive, know details

- Advertisement -
sikkim-ad

319 रुपये वाला प्लान

BSNL का 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 75 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता था। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 SMS और लगभग 10GB डेटा दिया जाता था। अब इसकी भी वैलिडिटी कम करके 65 दिन की कर दी गई है।

Share This Article