HomeUncategorizedनिवेशकों को झटका : Reliance के शेयर होल्डर्स के हफ्ते भर में...

निवेशकों को झटका : Reliance के शेयर होल्डर्स के हफ्ते भर में साफ हुए इतने करोड़ रुपये, जानें फायदे में रहीं ये कंपनियां

Published on

spot_img

मुंबई: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बीते सप्ताह तीन के मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) में सामूहिक रूप से 73,630.56 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज कराई गई हैं।

जिसका नुकसान सबसे अधिक मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) को हुआ है। जिससे निवेशकों को हजारों करोड़ रुपये झटका लगा है।

निवेशकों को झटका

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मार्केट कैप में भी गिरावट दर्ज की गई है।

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 62,100.95 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये रह गया।

वहीं ICICI बैंक का 6,654.2 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,89,700.16 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,875.41 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया।

नुकसान ज्यादा

समीक्षाधीन सप्ताह में 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 49,441.05 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है।

लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सात कंपनियों को हुआ फायदा तीन कंपनियों को हुए नुकसान से काफी कम रहा।

सेंसेक्स (Sensex) की फायदे में रहने वाली कंपनियों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) रहीं और इनका मार्केट कैप बढ़ा है।

मार्केट कैप बढ़ा

इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,172.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप में 11,200.38 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 4,16,690.11 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा एलआईसी का मार्केट कैप 9,519.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,28,044.22 करोड़ रुपये, जबकि टीसीएस की का बाजार पूंजीकरण 8,489 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

फायदे में रहीं ये कंपनियां

सप्ताह के दौरान एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण भी 3,924.46 करोड़ रुपये के उछाल से 4,01,114.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल की बात करें तो इसमें 1,043.49 करोड़ रुपये की तेजी आई और यह 3,69,833.12 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही टॉप-10 में शामिल एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 91.72 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 7,51,892.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स-निफ्टी

गौरतलब है कि बीते सप्ताह शेयर बाजार फायदे में रहा था और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 179.95 अंक या 0.34 फीसदी चढ़ा था. इसके साथ ही वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) इंडेक्स भी 52.80 अंक या 0.33 प्रतिशत के लाभ में रहा था।

spot_img

Latest articles

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...

लालू प्रसाद, बेक जूलियस और सुधीर भट्टाचार्य की सजा बढ़ाने की CBI याचिका झारखंड हाईकोर्ट में मंजूर

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के देवघर ट्रेजरी से 89 लाख...

खबरें और भी हैं...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...