झारखंड

रांची में यहां कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में बंद रहीं दुकानें

यह बंद हिंदू संगठन की ओर से बुलाया गया है। बंद का असर देखने को मिल रहा है। पिठोरिया चौक से लेकर किसान चौक तक मेडिकल स्टोर को छोड़ सभी दुकानें बंद रही

रांची: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हुई हत्या के विरोध में रांची के पिठोरिया में सभी दुकानें बंद रहीं।

यह बंद हिंदू संगठन की ओर से बुलाया गया है। बंद का असर देखने को मिल रहा है। पिठोरिया चौक से लेकर किसान चौक तक मेडिकल स्टोर (Medical Store) को छोड़ सभी दुकानें बंद रही। हालांकि, सड़कों पर वाहनों का आवागमन होता रहा।

हिन्दू संगठन के सदस्य कन्हैया लाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये

बताया गया कि विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। इस दौरान मूढ़हर पहाड़ में हिन्दू संगठन (Hindu organization) के सदस्य कन्हैया लाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये। साथ ही एक ज्ञापन तैयार कर थाना प्रभारी को सौंपा।

उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की हत्या (Murder) कर दी गयी थी। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker