बोकारो: जिले के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर छह मोड़ के निकट एक स्कूल वैन (School Van) धू-धू कर जल गई। बताया जाता है कि वाहन चालक बच्चों को School से घर छोड़कर वापस लौट रहा था।
इसी दौरान शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लग गई। वाहन में सवार एक निजी स्कूल (Private School) की शिक्षिका व ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची व आग पर काबू पाया
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की Police मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई। तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी थी। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade ) की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।