Animation Career : हाल के कुछ वर्षों में Animation के क्षेत्र में Career की तमाम संभावनाएं बढ़ी है। आने वाले 6-7 वर्षों में करीब 70 फीसदी जॉब Multimedia से होंगे। Animation एक रचनात्मक आधारित क्षेत्र है। जिसमें रचनात्मक ललित कला, स्केच आदि पर निर्भर करती है।
इस क्षेत्र में वही लोग Career बना पाएंगे जो क्रिएटिव हो और जिनका Presentation अच्छा होता है। जिनके अंदर कुछ नया करने की इच्छा हो वही इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। भारत में Animation का बड़ा बाजार स्थापित हो चुका है। इसलिए युवाओं को इस दिशा में जरूर सोचना चाहिए।
12वीं पास होना आवश्यक
Animation Course के क्षेत्र में Graduation या Diploma Course में दाखिला के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। आर्ट साइड वाले स्टूडेंट भी इसमें दाखिला ले सकते हैं। वास्तविकता यह है कि आर्ट की जानकारी रखने वाले छात्रों को कई सम्यक सहायता मिलती है। परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश तभी मिल पाता है, जब छात्र के पास स्नातक की डिग्री हो।
आवश्यकता
इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए छात्र को रंग, आकार व अनुपात की अच्छी समझ होनी चाहिए। एक Animator को लेखक, वॉयस ओवर एक्टर, साउंड टेक्नीशियन व म्यूजिक कंपोजर के साथ तालमेल बिठाना पड़ता है।
Courses
Animation से संबंधित स्नातक, परास्नातक डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट स्तर पर कई तरह के पाठ्यक्रम मौजूद है। इनमें Animation Art, ग्राफिक व एनिमेशन प्रिंसिपल, प्रोडक्शन प्रोसेस, कैरेक्टर डिजाइन, 2डी व 3डी एनिमेशन, विजुअल कम्युनिकेशन आदि की जानकारी दी जाती है।
सैलरी
अधिकांश कंपनियां एनिमेटरों को ग्रेड, जैसे पी-1, पी-2, पी-3, पी-4 और पी-5 के आधार पर वेतन देती हैं। इनमें नए आने वाले युवाओं को पी-5 ग्रेड का एनिमेटर माना जाता है। इस स्तर पर उन्हें 12-15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।
दो साल का अनुभव होने पर वह टीम लीडर तथा पांच साल का अनुभव होने के पश्चात सुपरवाइजर बन जाता है। टीम लीडर के रूप में उसे 20-25 हजार जबकि सुपरवाइजर के रूप में 40-45 हजार प्रतिमाह मिलते है। फ्रीलांसिंग अथवा प्रोजेक्ट के रूप में काम करने पर आमदनी की कोई निश्चित सीमा नहीं होती।
प्रमुख संस्थान
जामिया मिल्लिया इस्लामिया www.jmi.ac.in
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी www.mcu.ac.in
टीजीसी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया www.tgcindia.com
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट https://www.niffa.org/
यह भी पढ़े: ICAR और IARI में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन