नई दिल्ली: दक्षिण जिले के महरौली (Mehrauli) इलाके में श्रद्धा मर्डर केस (Shradha Murder Case) के आरोपित आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) को ले जा रही पुलिस वैन (Police Van) पर सोमवार को रोहिणी (Rohini) में हमला हुआ है।
पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) करवाने के बाद फोरेंसिक टीम (Forensic Team) आफताब को लेकर बाहर निकली थी।
तभी खुद को हिन्दू सेना के कार्यकर्ता बताने वालों ने पुलिस वैन पर हमला (Attack) कर दिया।
इन लोगों के हाथों में तलवारें थी और ये आफताब को मारने की बात कह रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी अपने कैमरों के साथ मौजूद थे।
‘उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा’
हमले को देखते हुए सुरक्षा को उतरे एक पुलिसकर्मी ने वैन से बाहर आकर इन लोगों पर पिस्टल (Pistol) भी तानी और उन्हें पीछे हटाने के लिए हवाई फायरिंग (Aerial Firing) में पिस्टल भी तानी।
गुस्साई भीड़ ने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी की है। हमला करने वाले एक शख्स ने बोला, ‘उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा’।
हमले के प्रयास के बाद कुछ हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की।
उनमें से एक कुलदीप ठाकुर ने पूरे हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह हिन्दू सेना का कार्यकर्ता है। हम 10 कार्यकर्ता यहां आए थे।
खबर लिखे जाने तक तीन लोगों को पुलिस हिरासत (Arrest) में लिया गया है।
वहीं पूरे घटना क्रम को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि इन लोगों ने पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाया है।
पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को टेस्ट की शुरुआत की जाएगी
वहीं इससे पहले FSLसहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा था कि एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है और जल्द ही आज के सेशन पूरे कर लिए जाएंगे।
अगर आवश्यकता हुई तो कल भी आफताब को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को टेस्ट (Narco Test) की शुरुआत की जाएगी।