रांची: Jharkhand State Student Union के बैनर (Banner) तले 60:40 नियोजन नीति (Employment Policy) के खिलाफ 17, 18 एवं 19 अप्रैल का महाआंदोलन ऐतिहासिक होगा।
इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। यूनियन के छात्र नेता देवेन्द्र नाथ (Devendra Nath) ने कहा कि 17 अप्रैल को CM आवास घेराव ऐतिहासिक होगा।
उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को सभी जिले से छात्र रांची (Ranchi) में जुटेंगे और CM आवास का घेराव किया जाएगा, वहीं आंदोलन के दूसरे दिन 18 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालय में शाम को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 19 अप्रैल को झारखंड बंद रहेगा।