झारखंड

झारखंड के मौसम का मिजाज फिर बदलने का संकेत, कहीं बारिश, कहीं वज्रपात…

रांची: रुक-रुक कर झारखंड के मौसम (Jharkhand Weather) के मिजाज में तब्दीली (Change) इसकी खासियत कही जाती है। अभी कुछ दिन पहले ठंड जैसा मौसम (Cold Weather) हो गया था।

रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, फिर मौसम बदलने के बाद गर्मी आ गई। अब पुनः मौसम के बदलने के संकेत मौसम विभाग की ओर से दिए जा रहे हैं। इसे लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया है।

29,30,31 मार्च और 01 अप्रैल को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। 02 और 03 अप्रैल को आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा।

झारखंड के मौसम का मिजाज फिर बदलने का संकेत, कहीं बारिश, कहीं वज्रपात…- Signs of change in the weather of Jharkhand, somewhere rain, somewhere thunderclap…

वज्रपात और ओलावृष्टि

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुमान के मुताबिक, 28 मार्च को रांची जिले (Ranchi District) के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे (Middle Class) के साथ बारिश होने की संभावना है।

अगले 2-3 दिनों के दौरान उच्चतम तापमान (Temperature) में कोई खास बदलाव नहीं दिखता लेकिन उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस कमी की संभावना है।

झारखंड (Jharkhand) के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा, वज्रपात और ओलावृष्टि (Thunder and Hail) की भी आशंका है। तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

झारखंड के मौसम का मिजाज फिर बदलने का संकेत, कहीं बारिश, कहीं वज्रपात…- Signs of change in the weather of Jharkhand, somewhere rain, somewhere thunderclap…

तेज हवाएं चलने की आशंका

30 मार्च को भी वर्षा और वज्रपात होने की आशंका है। इस दिन राज्य के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन (Thunder) के साथ वज्रपात हो सकता है। तेज हवा चलने की भी आशंका है। इसकी रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

झारखंड के मौसम का मिजाज फिर बदलने का संकेत, कहीं बारिश, कहीं वज्रपात…- Signs of change in the weather of Jharkhand, somewhere rain, somewhere thunderclap…

जमशेदपुर रहा सबसे गर्म

पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जल की बारिश हुई। सबसे अधिक वर्षा 10.0mm पश्चिमी सिंघभूम (West Singhbhum) में दर्ज किया गया।

सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर (Jamshedpur) में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस सिमडेगा में दर्ज किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker