HomeUncategorizedWorld Cup से बाहर होने के बाद ब्राजील में पसरा सन्नाटा

World Cup से बाहर होने के बाद ब्राजील में पसरा सन्नाटा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

साओ पाउलो: ब्राजील (Brazil) के विश्व कप (World Cup) के क्वार्टर फाइनल (Quarter Finals) में क्रोएशिया (Croatia) के हाथों हार के बाद फुटबॉल (Football) के दीवाने इस देश में सन्नाटा पसर गया।

नेमार (Neymar) ने जब अतिरिक्त समय में गोल किया तो साओ पाउलो (Sao Paulo) से लेकर रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) तक लोग जश्न में डूब गए।

लेकिन उनकी खुशी कुछ मिनट तक की बनी रही क्योंकि क्रोएशिया ने बराबरी का गोल करने के बाद पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में ब्राजील (Brazil) को हराकर बाहर कर दिया।

साओ पाउलो (Sao Paulo) के एक बार में बैठकर मैच देख रहे 34 वर्षीय इंजीनियर सर्जियो फारिया (Engineer Sergio Faria) ने कहा कि जब पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) शुरू हुआ तो वह शांत चित्त होकर बैठे थे क्योंकि उन्हें विश्वास था कि सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबला ब्राज़ील (Brazil) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच खेला जाएगा।

सर्जियो फारिया ने कहा…

उन्होंने कहा,‘‘ यह अजीब तरह का अहसास है। क्रोएशिया (Croatia) ने गोल किए लेकिन ब्राजील (Brazil) ने कई मौके गंवाए। ब्राजील (Brazil) का विश्व कप (World Cup) से बाहर होने का यह सबसे अजीबोगरीब मामला है।’’

इस फुटबाल प्रशंसक ने कहा,,‘‘ मेरी अब भी समझ में नहीं आ रहा है कि हमारे कोच टिटे ने एंटोनी की जगह वीनिसीयस जूनियर को क्यों चुना।

मेरी समझ से परे है कि शूटआउट (Shootout) में नेमार को पहली पेनल्टी लेने के लिए क्यों नहीं भेजा गया। मुझे नहीं पता कि ब्राजील ने अधिक आक्रामक रवैया क्यों नहीं अपनाया।’’

पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में रोड्रिगो (Rodrigo) और मार्क्विनहोस (Marquinhos) अपने शॉट चूक गए जिस कारण नेमार की पेनल्टी लेने की बारी ही नहीं आई।

छप्पन वर्षीय नेयला बर्ले मैच के बाद रोने लगी। ब्राज़ील फुटबॉल टीम (Brazil Football Team) की धुर प्रशंसक बर्ले मैच के बाद गुमसुम हो गई।

वह विला मडालेना के एक फुटपाथ पर बैठी थी, जहां ब्राजील के सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंचने पर सांबा संगीत में जश्न मनाने की तैयारियां की गई थी।

उन्होंने कहा,‘‘ हमें खिताब के लिए फिर से विदेशी कोच रखने की जरूरत है। हमें लगा कि टिटे हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन वह फिर से असफल रहे।

हजारों लोग ब्राजील की जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे…

मुझे लगता है कि जब हम सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंचने से कुछ मिनट दूर थे तब हमें क्रोएशिया को गोल करने ही नहीं देना था।’’

साओ पाउलो (Sao Paulo) और रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) से लेकर देश के विभिन्न शहरों में लोगों ने जश्न मनाने की तैयारियां कर रखी थी लेकिन वहां मैच समाप्त होने के बाद मुर्दानगी छा गई और लोग रोने लग गए।

साओ पाउलो में गियोवाना अर्कांजो न केवल अपने लिए बल्कि अपनी रोती हुई बेटी एना लुइज़ा के कारण भी परेशान थी।

उन्होंने कहा,‘‘ यह बहुत भावनात्मक और दुखद है। उसे ब्राजील से काफी अपेक्षा थी। उसके मोबाइल फोन की लॉक स्क्रीन (Lock Screen) में विश्वकप ट्रॉफी (World Cup Trophy) थी जबकि उसके फोन के कवर पर खिलाड़ियों की तस्वीर है। हमें लगा था कि इस बार हम छठा विश्वकप खिताब जीत लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।’’

कोपाकाबना समुद्र तट (Copacabana Beach) पर ऐसा ही माहौल था जहां हजारों लोग ब्राजील की जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे लेकिन आखिर में वहां भी सन्नाटा पसर गया।

spot_img

Latest articles

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...

खनिज भूमि पर सेस बढ़ा, विकास और पर्यावरण को मिलेगा सहारा

Cess on Mineral Land Increased: झारखंड सरकार ने खनिज धारित भूमि पर लगने वाले...

खबरें और भी हैं...

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...