सिमडेगा : बोलवा प्रखंड मालसारा कच्छुपानी में दिल देहला देने वाला नज़ारा दिखा। बता दें कि बीते शाम वज्रपात की चपेट में आने से नौ गाय-बैल और 65 खस्सी-बकरी की मौत (Animals Thunderclap Death) हो गई।
घटना की सुचना पाकर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अपने प्रतिनिधियों को घटना स्थल पर जाकर सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया।
घटनास्थल पर मौजूद नेता
घटनास्थल पर जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन, संजय कुजूर समेत कई नेता पहुंचे। मवेशियों का शव (Cattle Dead Body) इधर-उधर पड़ा हुआ था।