सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड (Kolebira Block) के भंवर पहाड़ निवासी चूड़ामणि सिंह से साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने शुक्रवार क 11 हजार रूपये ठग लिये। उन्होनें कोलेबिरा थाने (Kolebira Police Station) में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
साइबर ठगों को अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक डिटेल भेजा
इस संबंध में चूड़ामणि सिंह ने बताया कि लोन देने के नाम पर कुछ लोगों के द्वारा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में यूथ क्रांति नवीन परियोजना पंपलेट बांटी जा रही है तथा और लोन देने की बात कही जा रही है।
पंपलेट में दिये गये मोबाइल नंबर 9113717967 पर संपर्क किया तो कहा गया कि लोन लेने के लिये आपको आधार कार्ड एवं बैंक डिटेल देना होगा।
चूड़ामणि सिंह ने साइबर ठगों को अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक डिटेल भेज दिया।
हमेशा बंद आ रहा मोबाइल फोन
बैंक डिटेल व आधार कार्ड मिलने के बाद साइबर ठगों के द्वारा चूड़ामणि सिंह को फोन के माध्यम पर लोन रजिस्ट्रेशन के नाम पर 11 हजार की मांग की गयी.
वह ठगों के झांसे में आ गये और दिये गये अकाउंट नंबर 502010315395 IFSC कोड NSPB0000002 में भेज 11 हजार रूपये डाल दिया।
लेकिन लोन की कोई राशि अब तक नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने ठगों के द्वारा दिये गये मोबाइल फोन पर फोन किया तो हमेशा मोबाइल फोन बंद आ रहा है।