मुंबई: एक्टर Sushant Singh Rajput की तीसरी पुण्यतिथि पर बहन Shweta Singh Kirti, अभिनेत्री Sara Ali Khan, EX Girlfriend Rhea Chakraborty सहित कई लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी।
साल 2020 में आज ही के दिन Sushant ने अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी।
आज भी उनकी फैमिली, फैंस और दोस्त उन्हें याद करते हैं और अक्सर उनके बारे में Post Share करते रहते हैं।
View this post on Instagram
Shweta Singh ने तस्वीरें शेयर कर लिखा Emotional नोट
Sushant की पुण्यतिथि पर उनकी बहन Shweta Singh Kirti ने उन्हें याद करते हुए अपने Social Media Handle पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक Emotional नोट लिखा।
उन्होंने लिखा कि मेरा भाई आज भी जिंदा है। वो हमारे साथ है। Sushant कही गया नहीं है।
साथ ही श्वेता ने कुछ किताबों की तस्वीरें भी शेयर की, जिसे पढ़ने का सुझाव सुशांत ने दिया था।
एक Slide में Screenshot देखा जा सकता है, जिसमें सुशांत अपनी Favourite Books का नाम बता रहे और साथ ही अच्छी किताबों का सुझाव भी मांग रहे हैं।
भावुक हुईं श्वेता
इन तस्वीरों के साथ श्वेता ने Caption लिखा- Love You Bhai और आपके दिमाग को सलाम। मैं हर पल आपको याद करती हूं।
लेकिन मुझे पता है कि आप मेरा हिस्सा हो अब। कुछ किताबों का नाम बता रही, जिसका सुझाव उन्होंने दिया था।
वीडियो शेयर कर Fans से की अपील
Shweta ने एक और वीडियो Instagram पर शेयर किया, जिसमें वह Sushant के फैंस से बात करती हुई नजर आईं।
उन्होंने कहा- आज उनकी तीसरी Death Anniversary है। मुझे Death Anniversary कहना पसंद नहीं है क्योंकि इससे मुझे बुरा लगता है।
ऐसा कहने पर मुझे लगता है कि जैसे वह हमें छोड़ कर चले गए हैं। वह हमें छोड़ कर नहीं गए हैं।
उन्होंने सिर्फ अपना शरीर (Body) छोड़ा है लेकिन वह हमारे आस-पास ही हैं। मैं उन्हें महसूस कर सकती हूं।
कुछ दिन पहले मैं हमारे Whatsapp Chat देख रही थी। हम बहुत सारी बातें Discuss करते थे।
हम किताबों के बारे में बात करते थे। वह मुझे बता रहे थे कि मुझे कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए।
Shweta ने आगे कहा- अगर हम Sushant को जिंदा रखना चाहते हैं और अगर हम सच में उन्हें प्यार करते हैं तो हमें वो करना होगा जैसे वो थे।
हमें उनकी क्वालिटी अपने में लानी होगी। उनके दिल की अच्छाई अपने में लानी होगी। अपने छोटे भाई के लिए मैं प्रार्थना कर रही हूं।
View this post on Instagram
Sara Ali Khan ने Sushant Singh Rajput को किया याद
Bollywood के Talented Actor सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए तीन साल हो चुके हैं।
14 जून 2020 को वह अपने Apartment में मृत पाए गए थे। उनके Fans Social Media पर उनसे जुड़े कई ट्वीट्स कर रहे हैं।
इस बीच उनके करीबियों के पोस्ट भी चर्चा में हैं। सारा अली खान अक्सर अपने पहले Co- stars को याद करती हैं।
उन्होंने सुशांत के Opposite Kedarnath से Debut किया था। आज के दिन सारा ने कुछ पुरानी यादें साझा की हैं।
Sara की लोग कर रहे तारीफ
सारा ने लिखा है, पहली बार हमारे पहली बार Kedarnath के रास्ते पर। मेरे पहले Shoot पर।
मुझे पता है कि कोई कभी पहले जैसा महसूस नहीं कर पाएगा। लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदी, बादल, मूनलाइट, केदरनाथ और अल्लाह हू के बीच मुझे पता है कि तुम वहां हो ।
तारों के बीच चमकते रहो। केदारनाथ से Andromeda तक। बता दें कि Andromeda एक Galaxy है।
सुशांत के पोस्ट्स और दोस्तों से बातों में अक्सर इसका जिक्र रहता था। सारा के पोस्ट पर उन्हें लोग अच्छा Co-star बता रहे हैं।
View this post on Instagram
Rhea Chakraborty ने भी सुशांत के साथ की पुरानी क्लिप को किया शेयर
सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड Rhea Chakraborty ने भी सुशांत के साथ की पुरानी Clips शेयर की है।
रिया ने कोई Caption नहीं लिखा बस Heart और Infitity Emoji बनाया है।
Kriti Senon ने अपनी Insta Story पर कुछ नहीं लिखा बस Black Background के साथ एक Red Heart दिखाई दे रहा है।
लोगों का मानना है कि उन्होंने यह Post सुशांत की याद में किया है।