दुमका: दुमका (Dumka) केन्द्रीय कारा के गेट पर तैनात संतरी पर फायरिंग (Firing) मामले की जांच और कारर्रवाई के लिए SP ने SIT का गठन किया है।
SDPO नूर मुस्तफा अंसारी और DSP मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में SIT ने शनिवार को दुमका केंद्रीय कारा (Dumka Central Car) पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी।
तीसरी गोली का खोखा शनिवार को घटनास्थल से बरामद किया गया
एसआईटी ने केन्द्रीय कारा में उस सेल का भी निरीक्षण किया जिसमें कई कुख्यात गैंगस्टर (Gangster) रखे गए हैं। शुक्रवार को हुई घटना में किस गैंगस्टर का हाथ है, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद होगा पर शक की सूई गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों पर है।
पुलिस ने घटनास्थल (Crime Scene) से शुक्रवार की शाम ही फायर की गई तीन गोलियों में से दो गोली का खोखा बरामद कर लिया था। तीसरी गोली का खोखा शनिवार को घटनास्थल से बरामद किया गया।
SIT में SDPO नूर मुस्तफा और DSP मुख्यालय विजय कुमार, नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर (Inspector) नवल किशोर सिंह, विवि ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन और काठीकुंड के थाना प्रभारी श्यामल मंडल को शामिल किया गया।