बोकारो में हथियार के साथ छह गिरफ्तार

Digital News
0 Min Read

बोकारो: सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथियार के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया है।

सिटी थाना (City Police Station) परिसर में आयोजित पत्रकार (Organized Journalist) वार्ता में शुक्रवार को ट्राफिक डीएसपी (Traffic DSP) पूनम मिंज ने बताया कि आरोपितों में पंकज कुमार, करण साहनी, लक्ष्मण केवट, अभय कुमार, राहुल कुमार और ओमदास सभी बालीडीह ओपी जिला बोकारो (Bokaro) शामिल हैं।

Share This Article