झारखंड

झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे एसके मिश्रा

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) को नया चीफ जस्टिस (Chief Justice) मिलने वाला है।

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की कॉलेजियम (Collegium) की 13 दिसंबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया और कॉलेजियम ने जस्टिस संजय कुमार मिश्रा (Justice Sanjay Kumar Mishra) के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार (Central Government) से की है।

मूल रूप से ओडिसा के रहने वाले हैं

नए चीफ जस्टिस मूल रूप से ओडिसा (Odisha) के रहने वाले हैं। वह ओडिसा हाईकोर्ट (Orissa High Court) में रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) के पद पर रहे हैं।

अक्तूबर 2009 में ओडिसा हाईकोर्ट (Orissa High Court) में जज के रूप में पदोन्नत होने के बाद जस्टिस मिश्रा 2021 में उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) के जस्टिस बनाए गए।

उत्तराखंड हाईकोर्ट में उन्होंने दिसंबर 2021 से जून 2022 तक एक्टिंग चीफ जस्टिस का दायित्व भी संभाला।

बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन का 19 दिसंबर को अंतिम कार्यदिवस है। बता दें कि एसके मिश्रा का जन्म 29 दिसंबर 1961 को हुआ था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker