मुम्बई: धातु क्षेत्र में हुई बिकवाली के दबाव में शुरूआती कारोबार (business)में तेजी में रहने वाले घरेलू शेयर बाजार सोमवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 अंक की गिरावट में 54,288.61 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.32 प्रतिशत यानी 51.45 अंक की गिरावट में 16,214.70 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी की 50 में से 25 कंपनियां तेजी में और 25 गिरावट में रहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सर्वाधिक 4.1 प्रतिशत की तेजी और जेएसडब्ल्यू स्टील में सर्वाधिक 13.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि बाजार ने पूरी बढ़त दोपहर के कारोबार में खो दी। स्टील उत्पादों पर लगाये गये निर्यात शुल्क के कारण पूरा धातु का सूचकांक ही करीब नौ प्रतिशत की गिरावट में रहा।
निवेशकों पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग, ईंधन के उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा के कारण भारत सरकार द्वारा बाजार से और ऋण उठाने की संभावना का नकारात्मक असर रहा।