रांची: राजधानी रांची में एक पीड़ित को एफआईआर दर्ज कराने के लिए तीन थानों का चक्कर काटना पड़ा। जब एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे तो अलग-अलग तीन थानों की पुलिस ने कई कारणों से लौटा दिया।
जी हां घटनाक्रम पर गौर करें तो पता चलता है कि रांची में स्मार्ट पुलिसिंग और कम्युनिटी पुलिसिंग किस क़दर फेल नजर आ रही है।
दरअसल, एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनको निवासी विल्सन तिर्की के घर में 50 हजार नकद सहित करीब तीन लाख के गहनों की चोरी कर ली गई।
इसे लेकर जब एफआईआर FIR दर्ज कराने पहुंचे तो अलग-अलग तीन थानों की पुलिस ने कई कारणों से लौटा दिया।
सबसे पहले जब तुपुदाना ओपी पहुंचे तो उन्हें खरसीदाग ओपी भेजा गया।
वहां से खरसीदाग आई पहुंचे तो मुखिया से रिपोर्ट लिखा कर लाने को कहा गया।
इसके बाद बताया गया कि उनका गांव एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पड़ता है। तब जाकर वे एयरपोर्ट थाना पहुंचे और आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई। इससे पहले उन्हें कई थाने के चक्कर लगाये और घंटो भटकना पड़ा।
क्या है मामला
विल्सन तिर्की ने अपने एफआइआर के आवेदन में बताया है कि वे 23 दिसंबर दिन के करीब 11:15 बजे अपने घर में ताला बंद कर सिंह मोड़ गए थे। जबकि पत्नी अपने मायके सिद्रोल नामकुम गई हुई थी।
जब वापस करीब 1:30 बजे दोपहर घर लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था।
घर के भीतर घुसे तो देखा सामान बिखरे पड़े थे और 50 हजार नकद सहित गहनों की चोरी हो चुकी थी।
गहनों के अलावा कैमरा डिजिटल घड़ी सहित अन्य सामान भी चोरों ने उड़ा लिया।
हालांकि पीड़ित की बाद में एफआईआर दर्ज हुई और अब पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।