मेदिनीनगर: पुलिस ने गुप्त सूचना (Secret Information) पर सोमवार को शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली की कि शराब की बड़ी खेप बिहार के इलाके में जाने वाली है।
इस सूचना के आधार पर छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में एक सर्च अभियान (search campaign) चलाया गया।
इस दौरान छतरपुर थाना क्षेत्र (Chhatarpur Police Station Area) के मसीहानी में एक कार को पुलिस ने रोका। कार को जैसे ही रोका गया तभी कार में बैठा व्यक्ति भागने की कोशिश किया।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने सहयोगियों के नाम भी बताया
पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ा और कार की तलाशी ली। तलाशी में कार से 30 पेटी अंग्रेजी शराब और 4.25 लाख रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया।
मौके से गिरफ्तार व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला है। छतरपूर थाना प्रभारी शेखर कुमार के अनुसार शराब को झारखंड (Jharkhand) के रास्ते से होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था।
पूछ ताछ के दौरान पुलिस को गिरफ्तार (Arrested) व्यक्ति ने अपने सहयोगियों के नाम भी बताया जिनमे वेद प्रकाश द्विवेदी, चौहान संदीप, आनंद कुमार, राहुल मूंधरा के नाम शामिल है।