America में अबतक 1.29 करोड़ से ज्यादा बच्चे Corona Positive हुए

Central Desk
1 Min Read

लॉस एंजिल्स : अमेरिका में कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद से तकरीबन 1.29 करोड़ से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

ये जानकारी अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की नई रिपोर्ट से सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से लगभग 116,000 मामले बीते चार हफ्तों में जोड़े गए हैं। पिछले सितंबर के पहले सप्ताह से देश में लगभग 79 लाख बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में तकरीबन 19 प्रतिशत बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

बीते सप्ताह 33,000 से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए।

एएपी ने कहा कि नए रूपों से संबंधित बीमारी की गंभीरता के साथ-साथ संभावित प्रभावों का आकलन करने के लिए उम्र संबंधित डेटा इकट्ठा करने की तत्काल जरूरत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एएपी ने कहा, हमें बच्चों के स्वास्थ्य पर महामारी के तत्काल क्या प्रभाव हुए हैं। इसके बारे में जानना जरूरी हैं।

साथ ही बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर लंबे समय तक रहने वाले प्रभावों की पहचान करने की भी आवश्यकता है।

Share This Article