जमशेदपुर: भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा के छोटे बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक का नाम टिंकू मिश्रा (34) बताया जा रहा है। वे भालुबासा इंदिरानगर आवास पर सोमवार को आत्महत्या की।
घटना की जानकारी परिवार वालों को तब मिली जब उसका दरवाजा देर तक नहीं खुला। इसके बाद परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा देखा कि उसका शव फंदे पर झूल रहा है।
घटना की जानकारी परिजनों ने सीतारामडेरा पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव (Dead Body) का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
परिजनों ने दी ये जानकारी
वहीं परिजनों ने बताया कि टिंकू को एक बेटा भी है। घटना के समय उसकी पत्नी (Wife) मायका गयी थी। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी 8 जनवरी को ही ससुराल आने वाली थी।
किसी कारण वश वह नहीं आ सकी। टिंकू मिश्रा के बारे में बताया जा रहा है कि वह ब्लू स्कोप कंपनी (Blue Scope Company) में ठेकेदारी का काम करता था। वह कुछ दिनों से काफी तनाव में रह रहा था।
रविवार की रात को वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिये चला गया लेकिन जब सुबह दरवाजा देर तक नहीं खुला तब उसके दरवाजे को तोड़ा गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।