सरायकेला: सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष पद पर झामुमो समर्थित प्रत्याशी सोनाराम बोदरा (Sonaram Bodra) ने जीत हासिल किया।
सरायकेला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की उपस्थिति में गुप्त मतदान के माध्यम से अध्यक्ष पद हेतु हुए चुनाव (Election) में सोनाराम बोदरा को कुल 13 मत मिले जबकि दूसरे प्रत्याशी अमित सिंह पातर को कुल चार मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार जिला परिषद पद पर झामुमो ने भाजपा से यह सीट छीन कर अपना दबदबा कायम किया। इससे पूर्व दो बार भाजपा समर्थित प्रत्याशी शकुंतला महाली उक्त पद पर रही हैं।
वैसे शुरुआती रुझानों से ही सोनाराम बोदरा के विजयी होने के संकेत मिल रहे थे। किंतु हार जीत का अंतर कितना बड़ा होगा यह किसी को अनुमान नहीं था।
जिला परिषद सदस्यों को दिलाई गई शपथ
इस चुनाव में मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) जहां अपने नजदीकी प्रत्याशी को जिताने में कामयाब रहे, वही भाजपा-आजसू गठबंधन मुकाबले में दूर-दूर तक नहीं रहा।
मतों की गिनती के बाद उपायुक्त द्वारा सोनाराम बोदरा के विजयी होने की घोषणा की गई और उन्हें जीत का पत्र सौंपा।
साथ ही उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ (Oath) दिलाई। मतदान से पूर्व सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने अपने नए दायित्व का निर्वहन निष्ठा एवं इमानदारी पूर्वक करने का भरोसा दिलाया।