भारत

सोनिया गांधी ने लिखा ED को पत्र, स्वास्थ्य के आधार पर पेशी टालने की रखी मांग

उन्होंने आज ED को पत्र लिखकर उनके पूरी तरह से ठीक होने तक अगले कुछ हफ्तों के लिए उनकी उपस्थिति को स्थगित करने का अनुरोध किया है

नई दिल्ली: नेशनल हैराल्ड मामले में राहुल गांधी से ED की पूछताछ के बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी ED ने पेशी के लिए बुलाया है, लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आराम के चलते सोनिया ED के सामने पेश नहीं होंगी, इसके लिए उन्होंने ED को चिट्ठी लिखी है।

इसपर जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों द्वारा घर पर आराम करने की सख्त सलाह को देखते हुए, उन्होंने आज ED को पत्र लिखकर उनके पूरी तरह से ठीक होने तक अगले कुछ हफ्तों के लिए उनकी उपस्थिति को स्थगित करने का अनुरोध किया है।

डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी

दरअसल ED ने गुरुवार को सोनिया गांधी को तलब किया है, लेकिन अस्पताल (Hospital) से डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker