टेक्नोलॉजी

OnePlus Nord CE 3 Lite की लॉन्चिंग के तुरंत बाद दिया ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा हो जाएगी और भी शानदार

OnePlus Nord CE 3 Lite : OnePlus ने हाल ही में OnePlus Nord CE 3 Lite को लॉन्च किया है। फोन के लॉन्च (Launch) होते ही कंपनी ने इसमें Operating System अपडेट भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

Update के बारे में कंपनी का कहना है कि इससे फोन की परफॉर्मेंस और Camera Capabilities के साथ और भी बेहतर एक्सपीरियंस यूजर्स (Better Experience Users) को मिलेगा।

अगर इसके Features के बाद की जाए तो OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.71 इंच का Display मिलता है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 108MP का Camera दिया गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस Latest OS Update से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite की लॉन्चिंग के तुरंत बाद दिया ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा हो जाएगी और भी शानदार-Soon after the launch of OnePlus Nord CE 3 Lite, the operating system update was given, the phone's performance and camera will be even better

फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा हो जाएगी और भी शानदार

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में OxygenOS 13 देखने को मिलता है। कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) के लिए नया अपडेट लॉन्च किया है जिसका रोल आउट प्रोसेस (Roll Out Process) भी शुरू कर दिया गया है।

OS को अब OxygenOS 13.1.0.520 से अपडेट किया जा रहा है। SoftWare में यह अपडेट आने के बाद फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा क्षमता (Performance and Camera Capability) बढ़ जाएगी, ऐसा कंपनी की ओर से कहा गया है। OnePlus Community Website पर इसके बारे में डिटेल्स भी जारी किए गए हैं कि कैसे यह Update यूजर के Experience को बेहतर बनाएगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite की लॉन्चिंग के तुरंत बाद दिया ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा हो जाएगी और भी शानदार-Soon after the launch of OnePlus Nord CE 3 Lite, the operating system update was given, the phone's performance and camera will be even better

फिंगरप्रिंट अनलॉक और भी कई बेहतर एक्सपीरियंस

OnePlus के Nord CE 3 Lite में भारत में यह अपडेट CPH2467_13.1.0.520 Firmware Version के रूप में रोल आउट किया जा रहा है। जबकि अन्य Global Markets and European Markets में यह CPH2465_13.1.0.520 Firmware Version के रूप में आ रहा है।

कंपनी की Community Blog Post में बताया गया है कि फोन April 2023 के Android Security Patch के साथ अपडेट किया जा रहा है। नए फर्मवेयर वर्जन (New Firmware Version) के आने के बाद फिंगरप्रिंट अनलॉक और बेहतर एक्सपीरियंस (Fingerprint Unlock and Better Experience) देगा। सिस्टम ज्यादा स्टेबल हो जाएगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite की लॉन्चिंग के तुरंत बाद दिया ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा हो जाएगी और भी शानदार-Soon after the launch of OnePlus Nord CE 3 Lite, the operating system update was given, the phone's performance and camera will be even better

कम्युनिकेशन भी होगा बेहतर

इसके अलावा Communication में सुधार होगा। जिसमें Network Connections के लिए डिवाइस की क्षमता बढ़ जाएगी। यहां पर कैमरा परफॉर्मेंस (Camera Performance) में सुधार की बात भी कही गई है। लेकिन Details नहीं दी गई हैं कि Camera Performance में किस तरह का सुधार किया गया है।

OnePlus Nord CE 3 Lite की लॉन्चिंग के तुरंत बाद दिया ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा हो जाएगी और भी शानदार-Soon after the launch of OnePlus Nord CE 3 Lite, the operating system update was given, the phone's performance and camera will be even better

जानिए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशंस

भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसका एक 8GB RAM + 256GB Storage वाला Top-End Variant भी है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है।

इसे पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर ऑप्शन (Pastel Lime and Chromatic Gray Color Options) में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.71 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) मिलता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite की लॉन्चिंग के तुरंत बाद दिया ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा हो जाएगी और भी शानदार-Soon after the launch of OnePlus Nord CE 3 Lite, the operating system update was given, the phone's performance and camera will be even better

 

रियर में 108MP का मेन कैमरा (Main Camera) दिया गया है। यह 5000mAh बैटरी और 33W Fast Charging के साथ आता है। इन सबके अलावा भी फोन में कई तरह के शानदार फीचर्स (Great Features) दिए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker