झारखंड

जल्द ही रांची नगर निगम शुरू करेगा कूड़ा वाहनों की मॉनिटरिंग, GPS से होगी ट्रैकिंग

रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) अब जल्द ही कूड़ा वाहनों की मॉनिटरिंग शुरू करने वाला है। CDC कंपनी को काम से हटाने के बाद निगम खुद अब वाहनों में लगे GPS के जरिए उनके रियल टाइम लोकेशन की निगरानी करेगा। इसके लिए निगम कार्यालय में जीपीएस मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

जानकारी के मुताबिक इससे संबंधित तकनीकी काम लगभग पूरा हो गया है। सिर्फ डैशबोर्ड व एलईडी स्क्रीन (Dashboard & LED Screen) लगाने का काम बाकी रह गया है।

इसके लगते ही कूड़ा उठाव करने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग (Monitoring of garbage collection vehicles) शुरू हो जाएगी। इससे वार्डों से नियमित कूड़ा उठाव नहीं होने की लोगों की शिकायतें भी कम होंगी।

बता दें कि पिछले दो महीने से घरों से कूड़ा उठाव का जिम्मा निगम ने लिया है। इसी कड़ी में अब निगम तकनीक के माध्यम से व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गया है।

अभी शहर में लगभग 250 वाहनों के जरिए कूड़े का उठाव किया जा रहा है। इसमें 80 CNG वाहन भी शामिल हैं।

जानें क्या मिलेंगे फायदे

1. वाहनों की मॉनिटरिंग शुरू होने से वार्डों में नियमित रूप से कूड़ा उठाव के लिए गाड़ियां जाएंगी

2. कूड़ा उठाव नहीं होने की लोगों की शिकायत दूर होगी

3. ट्रैकिंग शुरू होने से पता चलेगा कि किस MTS से कितने वाहन निकले

4. MTS से निकलने वाले वाहनों की मूवमेंट (movement of vehicles) की भी मिलेगी जानकारी

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker