भारत

दिल्ली विधानसभा का सोमवार को विशेष सत्र हंगामेदार रहने की आशंका

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच नोंकझोंक देखने को मिल सकती है। मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal  इस सत्र में सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे।

भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि विपक्षी दल का उनकी सरकार को गिराने के लिए ‘ऑपरेशन लॉटस’ विफल हो गया है क्योंकि वह आप के किसी विधायक को नहीं तोड़ सकी।

केजरीवाल ने कहा था, ‘‘मैं विधानसभा में विश्वास मत लाना चाहता हूं ताकि Delhi के लोगों के सामने यह साबित किया जा सके कि भाजपा का ‘ऑपरेशन लॉटस दिल्ली’ ‘ऑपरेशन कीचड़’ बन गया है।’’

विधानसभा में आप के 62 और भाजपा के आठ विधायक हैं

उन्होंने कहा था कि भाजपा की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है और उसका ‘ऑपरेशन लॉटस’ धोखे से सत्ता हथियाने का तरीका है।

वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए केजरीवाल पर राजनीतिक प्रचार (Political propaganda) के लिए विधानसभा का इस्तेमाल करने तथा अपनी सरकार के शराब ‘‘घोटाले’’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि भाजपा के सभी आठ विधायकों को शुक्रवार को सदन से पूरे दिन की कार्यवाही के लिए मार्शलों के जरिए बाहर निकाल दिया गया था।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा (Assembly) में आप के 62 और भाजपा के आठ विधायक हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker