रांची: गुरु पूर्णिमा दिवस (Guru Purnima Day) पर साईं मंदिर पुंदाग में 13 जुलाई को विशेष पूजा और महाभंडारा का आयोजन किया गया है।
साईं मंदिर पुंदाग (Sai Mandir Pundag) के संस्थापक और पूजारी रंजन पांडेय ने सोमवार को बताया कि 13 जुलाई को सुबह पांच बजे से काकड़ आरती होगी।
इसके बाद सुबह छह बजे शाही मंगल स्नान और सवा सात बजे छोटी आरती होगी। दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती के बाद महाभंडारा प्रारंभ होगा, जिसमें भक्त शामिल होंगे।
रात में नौ होगी बजे सेज आरती
इसके साथ ही भजन का कार्यक्रम भी होगा। महाभंडारा और भजन रात नौ, बजे तक चलेगा। इसके पूर्व शाम साढ़े छह बजे धूप आरती होगी। रात में नौ बजे सेज आरती होगी।
रंजन पांडेय (Ranjan Pandey) ने साईं भक्तों से अनुरोध किया है कि वे ज्यादा की संख्या में आकर विशेष पूजा कार्यक्रम में शामिल हों और महाभंडारा में प्रसाद भी ग्रहण करें।