Triumph Scrambler 900 Launch: ट्रायम्फ (Triumph) Company ने भारत में अपने दो नए बाइक मॉडल स्पीड ट्विन 900 (Speed Twin 900) और स्क्रैम्बलर 900(Scrambler 900) को लॉन्च किया है।
ये दोनों बाइक स्ट्रीट ट्विन (Street Twin) और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर (Street Scramble) के रीबैज वर्जन है। दोनों ही मॉडलों के लिए शुरुआती कीमत एक रखी गई है।
Speed Twin 900 की कीमत
स्पीड ट्विन 900 (Speed Twin 900) तीन रंगों- जेट ब्लैक (8.35 लाख रुपये), मैट आयरनस्टोन (8.48 लाख रुपये) और मैट सिल्वर आइस (8.48 लाख रुपये) में उपलब्ध है। मैट सिल्वर आइस पेंट ऑप्शन, जो पहले सिर्फ स्पीड ट्विन 1200(Speed Twin 1200) के साथ आता था, अब स्पीड ट्विन 900(Speed Twin 900) में भी देखने को मिलेगा।
Scrambler 900 की कीमत
स्क्रैम्बलर 900 के जेट ब्लैक की कीमत 9.45 लाख रुपए, मैट खाकी की 9.58 लाख रुपए, कार्निवल रेड/जेट ब्लैक की कीमत 9.75 लाख रुपए है। कार्निवल रेड/जेट ब्लैक कलर इस साल नया है। यह बेस जेट ब्लैक कलर से 30,000 रुपए मंहगा है।
सेफ्टी फीचर्स
राइडर सुरक्षा के लिए ट्रायम्फ ने स्पीड ट्विन 900 और स्क्रैम्बलर 900 मॉडल में ब्रेकिंग सिस्टम को भी समान रखा है।
इनमें आपको सामने की तरफ एक सिंगल 310mm का फोर-पिस्टन ब्रेम्बो कैलिपर वाला डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं, पीछे की तरफ 255mm का दो-पिस्टन निसिन कैलिपर डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है।
अंतर
टायर साइज और स्टाइलिंग में इन दोनों बाइक्स (Bikes) में काफी बदलाव देखने को मिलते है। स्पीड ट्विन 900 के फ्रंट में 100/90-18 व्हील के साथ कास्ट-अलॉय सेट-अप और पीछे की तरफ 150/70-R17 यूनिट है।
स्क्रैम्बलर 900 में सामने की तरफ 100/90-19 व्हील के साथ स्पोक रिम और पीछे की तरफ 150/70-R17 यूनिट है। स्पीड ट्विन 900 का वजन 216 किग्रा और स्क्रैम्बलर 900 का वजन 223 किग्रा है।