नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को स्पाइस जेट (Spice Jet) की दिल्ली से तिरुपति की उड़ान सेवा को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया।
स्पाइस जेट (Spice Jet) की ओर से इस संबंध में रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार यह उड़ान सेवा 31 अक्टूबर तक सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी। इसके बाद यह सप्ताह में चार बार संचालित होगी।
कंपनी का कहना है कि तिरुपति से पहले ही विमान सेवा की उड़ानें हैदराबाद और पुणे को जोड़ चुकी हैं।
आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और वीके सिंह के अलावा स्पाइस जेट (Spice Jet) के सीएमडी अजय सिंह भी उपस्थित थे।