लखनऊ: भाजपा के संकल्प पत्र के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मंगलवार विधानसभा चुनाव के लिए वचन पत्र जारी किया।
घोषणा पत्र जारी करते हुए महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने के साथ ही 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का वादा किया है।
साथ ही सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की घोषणा की। वचन पत्र का ऐलान करते हुए सपा मुखिया अखिलेश ने किसानों से लेकर नौजवानों तक के लिए कई बड़े और लुभावने वादे किए हैं।
एक तरफ जहां किसानों को 2024 तक कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है तो अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो 12वीं वास स्टूडेंट्स को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा। मुफ्त बिजली के साथ वाई-फाई जैसे वादे भी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को चार वर्ष में कर्जमुक्त बनाएंगे। सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य रहेगा। कृषि कानून के विरोध में आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपया की मदद देंगे।
सीमांत किसानों को दो बोरी मुफ्त डीएपी देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हम गन्ना किसानों को 15 दिन में पैसा देंगे। हर कृषि उत्पाद एमएसपी पर खरीदेंगे। हर गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे।
कहा कि सरकार बनने पर पांच दिन में घोषणा पत्र लागू करेंगे। प्रदेश में सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। हर जिले में समाजवादी कैंटीन सेवा शुरू की जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने पहले काम करके दिखाया है। हमारा सत्य वचन और अटूट वादा है। जो वादा कर रहे हैं पूरा करके दिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। 12 पास विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे। छोटे कारीगरों को हर साल 18 हजार रुपये की मदद करेंगे।
किसानों के एक साल तक चले आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कामधेनु योजना फिर से शुरू की जाएगी।
2027 तक यूपी को 100 फीसदी साक्षर राज्य बनाएंगे। गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान देंगे। शहीद किसानों के नाम स्मारक बनवाया जाएगा। साइकिल के कारखानों के लिए अलग से मदद की जाएगी।
बीपीएल को हर साल दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। अखिलेश ने बताया कि बुजुर्गों को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन देंगे। पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। उन्हें तीन साल बाद नियमित किया जाएगा, बीपीएड को भी लाभ मिलेगा। वित्तविहीन शिक्षकों को पांच हजार मानदेय हर साल।
अखिलेश ने बताया कि गेहूं, चावल, दाल व तेल के लिए अन्त्योदय योजना चलाई जाएगी। वृद्धा आश्रम खोलेंगे।लैपटॉप वितरण में 50 फीसदी लड़कियों को वरीयता।
महिला शिक्षिकाओं को नियुक्ति में विकल्प दिया जाएगा। बीपीएल महिला को 15 हजार प्रसव के दौरान दिया जाएगा। सभी थानों को अपग्रेड किया जाएगा। साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए अलग से टीम बनेगी। अलग से महिला पुलिस टीम बनेगी।
अखिलेश ने कहा कि सरकार आने पर पर्यावरण शिक्षा अनिवार्य करेंगे। सभी तहसीलों में कौशल विकास केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। राज्य शिक्षा कोष का गठन किया जाएगा।
पांच यूनिवर्सिटी व कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में संविदा भर्ती बंद की जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की समीक्षा की जाएगी।
फॉरेंसिक लैब को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ नहीं हुआ है। भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से विकलांग को वोट दिलाने के मामले में शिकायत की गई है।
आरोपी जिलाधिकारी को हटाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा बेईमानी करेगी और हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। उम्मीद है कि चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा।