कोलकाता: Srabanti Chatterjee पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। उससे पहले हर राजनीतिक दल अपने-अपने मजबूद उम्मीदवार की घोषणा करता दिख रहा है।
पश्चिम बंगाल की राजनीति में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ठीक चुनाव से पहले सिनेमा से जुड़े लोग राजनीतिक दलों को ज्वाइन कर रहे हैं।
इसी में फेमस बंगाली एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी का नाम भी सामने आ चुका है। श्रांबती ने हाल ही में भाजपा को ज्वाइन किया है।
हाल ही में बंगाल में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने एक इवेंट रखा था जिसमें बंगाली सिनेमा से जुड़े कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे।
इस समारोह के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बंगाल के चुनाव में कई बड़ी हस्ती शामिल हो सकती है। उस समय से ही श्राबंती चटर्जी की भाजपा में शामिल होने की खबर आ रही थी।
फिल्मों के अलावा श्राबंती अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहीं।
साल 2003 में महज 16 साल की उम्र में शादी का फैसला किया और 2003 में बंगाली फिल्म डायरेक्टर राजीव कुमार बिस्वास से की। दोनों की शादी करीब 13 साल तक चली और फिर तलाक हो गया।
पहली शादी टूटने के बाद श्राबंती ने 2016 में कृष्णन व्रज से शादी की लेकिन यह शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई। और महज 1 साल बाद श्राबंती और कृष्णन अलग हो गए।
श्राबंती ने महज 2 साल के अंदर ही तीसरी शादी की। इस बार एक्ट्रेस ने रोशन सिंह से शादी की लेकिन 2019 में दोनों अलग हो गए।
2020 में एक्ट्रेस का तीसरी बार तलाक हुआ। श्राबंती की प्रसिद्ध फिल्मों में ‘चैंपियन’, ‘अमानुष’, ‘जियो पागल’, ‘कानामची’ जैसी कई बंगाली फिल्में शामिल है।
इसके अलावा एक्ट्रेस डायरेक्टर अनुराग बसु के हिंदी सीरियल-लव स्टोरी, वक्त और लेडिज स्पेशल में भी काम कर चुकी हैं।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में कोलकाता स्थित बीजेपी के कार्यालय में श्राबंती चटर्जी भाजपा में शामिल हुईं।
13 अगस्त, 1987 को जन्मी 33 वर्षीय अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने अब तक करीब 15 फिल्मों में काम किया है।
वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ ही कमाल की डांसर भी है। उनकी वेब सीरीज ‘दूजोने’ भी जल्द रिलीज होने जा रही है। वह टीवी शो में भी दिखती रही हैं।
श्राबंती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज से आग लगाती रहती हैं। श्राबंती चटर्जी के अलग अलग अंदाज की फोटोज फैंस को काफी पसंद आती हैं।