श्रीनगर: श्रीनगर एयरपोर्ट ने एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में एक दिन में रिकार्ड संख्या में 102 फ्लाइट का संचालन हुआ है और इसमें 15,200 यात्रियों ने सफर कर 11 अप्रैल को इतिहास का सबसे व्यस्त दिन बना दिया है।
इससे पहले श्रीनगर एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने 28 मार्च को एक ही दिन में श्रीनगर एयरपोर्ट से 90 फ्लाइट का संचालन किया था।
श्रीनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार 11 अप्रैल को श्रीनगर एयरपोर्ट में कुल 102 फ्लाइट का संचालन हुआ।
अधिकारियों ने उस दिन को आज तक का सबसे यादगार दिन बताया था
इसमें 7305 यात्रियों के साथ 51 आगमन उड़ानों और 7894 यात्रियों के साथ 51 प्रस्थान उड़ानों को संभाला गया।
उल्लेखनीय है कि इससे 28 मार्च को श्रीनगर एयरपोर्ट से 90 फ्लाइट का संचालन हुआ था। तब अधिकारियों ने उस दिन को आज तक का सबसे यादगार दिन बताया था।
उस समय 7824 यात्रियों के साथ 45 आगमन उड़ानें और 7190 यात्रियाो के साथ 45 प्रस्थान उड़ानों को श्रीनगर एयरपोर्ट ने संभाला था।