रांची: संत जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier’s College) में यूजी (UG) के विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए दूसरी सूची जारी कर दी गई है।
इसमें जिन छात्रों का चयन हुआ है। वे Online माध्यम से नामांकन ले सकते हैं।
जिनका सूची में चयन हुआ है, वे 3 सितंबर तक नामांकन ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन लींक (Online Link) जारी किया गया है।
जिसके माध्यम से डॉक्यूमेंट अपलोड (Document Upload) कर Verify कराना होगा।
जिसके बाद Admission Fee जमा कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी संस्थान की Website से प्राप्त कर सकते हैं।