काबुल में क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में विस्फोट, चार घायल

0
18
Advertisement

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी Kabul में शुक्रवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान एक खेल स्टेडियम में हुए विस्फोट (Explosion) में कम से कम चार लोग घायल हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी।

News Agency Xinhua के मुताबिक मैच के आयोजक नसीब खान जादरान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हो गए।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता Khalid Zadran ने भी घटना की पुष्टि की और कहा कि विस्फोट एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंके गए हथगोले का परिणाम था।